Tuesday, 24 January 2012

XXX Rum

Brown rum distilled from fermented molasses. Aged at least 8 months.
Bottled in a unique bottle shaped like the traditional knife from India,  XXX is triple distilled. The drink of India
Bottled at 42.8% alcohol by volume.
3 of 1039 Ministry of Rum forum members have selected  XXX Rum as one of their favorites.

1 comment:

  1. बीयर का लुत्फ लेने वालों के लिए अच्छी खबर है. एक नए अध्ययन में दावा किया गया है कि बीयर पीने से दिल की बीमारी का खतरा बेहद कम होत जाता है.
    शोधकर्ताओं ने 16 अध्ययनों में दो लाख से अधिक लोगों पर शोध किया. इस दौरान पाया कि साधारण मात्रा में बीयर पीते थे, उनमें दिल की बीमारी होने का खतरा 31 फीसदी तक कम हो गया.

    अध्ययनों के नतीजे एक जर्नल में प्रकाशित हुए हैं. अध्ययन से जुड़ी सिमोना कोस्तांजो कहती हैं, ‘हमने शराब और बीयर को लेकर अलग-अलग अध्ययन किया. इसमें पता चला कि बीयर का साधारण मात्रा में सेवन करने वालों में दिल की बीमारी का जोखिम कम होता है.’

    शोधकर्ताओं ने आगाह भी किया है कि शराब और बीयर के ज्यादा सेवन सेहन के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है.

    ReplyDelete